लक्सर: प्रशासन होली के त्योहार को लेकर काफी सतर्क है. एसडीएम पूरन सिंह राणा के नेतृत्व में लक्सर प्रशासन ने रविवार को कोतवाली में बैठक का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के ग्राम प्रधान और कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं इस मौके पर सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोग होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्वक मनाने में कानून का सहयोग करें.
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक बता दें कि लक्सर कोतवाली में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में कई ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठाई. मौके पर मौजूद ग्राम प्रधानों का कहना था कि क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री के कारण लोगों की जान को खतरा है. जिससे होली के मौके पर भी माहौल खराब होने का खतरा बना हुआ है.
कई जनप्रतिनिधियों ने होली पर क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वालों पर भी शिकंजा कसने की मांग उठाई. इसपर सीओ अविनाश वर्मा ने पुलिसकर्मिर्यों को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ पाबंद मुचलका कारवाई के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:रामनगर की कुमाऊंनी खड़ी होली में घुले हैं परंपराओं के रंग, जमकर थिरके होल्यार
वहीं सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि होली का त्योहार शांति और सौहार्द का त्योहार है. सभी क्षेत्रवासी मिल-जूलकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने परिवार के साथ होली मनाएं. इस मौके पर एसडीएम पूरन सिंह राणा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी पुलिस चौकी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया की अपने-अपने क्षेत्रों में होली के त्योहार को सुव्यवस्थित तरीके से बनाने में लोगों का सहयोग करें.