हरिद्वार: मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों को गलत तरीके से बेचने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापेमारी की है. ज्वालापुर के कटहरा बाजार स्थित एक मेडिकल स्टोर में एनआरएक्स दवाइयों को बेचे जाने की सूचना जिला प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी करते हुए उसे सील कर दिया और मालिक को 10 दिन के भीतर सभी कागजात पेश करने को कहा है.
ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर एनआरएक्स की दवाइयां बिना डॉक्टरी पर्चे के बेची जा रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर के मुताबिक दुकानदार ने स्टॉक मेंटेन करने के लिए कोई रजिस्टर नहीं बनाया है. यदि स्टोर संचालक ने 10 दिन में एनआरएक्स दवाइयों का बिल नहीं दिखाया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.