हरिद्वार:सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मंगलवार को शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक मेडिकल स्टोर को सील किया है. उधर, ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.
गांव रावली के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पूर्णिमा मेडिकल स्टोर संचालक को उन्होंने नशे के इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों पकड़ा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और संबंधित विभाग से इसकी शिकायत की थी. लेकिन किसी कारणवश विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि विभाग के कर्मचारियों ने पहुंच कर पुलिस की निगरानी में मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया था. वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक अमित पाल ने शनिवार की रात को वो ताला तोड़ दिया और मेडिकल स्टोर से सभी नशीली दवाइयां निकाल ली थीं.