लक्सर: कोतवाली पुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर के मर्डर केस में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोहेल है, जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ही लादपुर गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की गई नशे की गोलियां भी बरामद की हैं.
लक्सर दाडेकी गांव प्रेम प्रसंग हत्या मामले में कार्रवाई, नशे की गोली बेचने वाला मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार - दाडेकी गांव में प्रेम प्रसंग में हत्या
लक्सर के दाडेकी गांव में प्रेम प्रसंग में हुई हत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक है. आरोपी से घटना में प्रयुक्त नशे की गोलियां भी बरामद की गई हैं.
दरअसल, बीती 6 फरवरी को लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित दाडेकी गांव निवासी एक 17 वर्षीय किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. पुलिस और परिजनों ने किशोर की काफी तलाश की लेकिन, एक महीने तक उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने किशोर की बहन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. जिसमें मामला प्रेम प्रसंग का निकला. किशोर की बहन ने पुलिस को बताया बीती 6 फरवरी की रात को उसने अपने साथी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर पहले तो पूरे परिवार को नशे की गोलियां दी. फिर तीनों ने मिलकर गला दबाकर अपने भाई कुलवीर की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद कुलवीर के शव को राहुल ने थोड़ी दूर ही स्थित घर में गड्ढा खोदकर दबा दिया.
पढ़ें-Harish Rawat book controversy: किताब के किस्सों से ही विवादों में घिरे हरदा, 'उत्तराखंडियत' पर हमलावर हुई BJP
पुलिस ने 12 मार्च को गड्ढा खोदकर कुलवीर के शव को बरामद कर लिया. इस मामले में पुलिस ने राहुल और कृष्णा नाम के आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया था. किशोर की बहन को भी बालिका सुधार गृह भेजा गया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि पता चला आरोपी राहुल ने नशे की गोलियां लंढोरा स्थित सोहेल के मेडिकल स्टोर से खरीदी थी. पुलिस ने इस मामले में सोहेल को भी आरोपी बनाया. आज मंगलौर के लंढौरा स्थित मेडिकल स्टोर से आरोपी सोहेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. सोहेल के कब्जे से घटना में प्रयोग की गई नींद की गोलियां भी बरामद हुई हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है.