रुड़की: भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े मेयर गौरव गोयल का सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किए गए वादों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गौरव गोयल ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि यदि उन्हें मौका दिया तो वो एक भी घर में बारिश का पानी नहीं भरने देंगे. लेकिन सोमवार रात से शुरू हुई बारिश से रुड़की शहर तालाब में तब्दील हो गया. घर-घर और दुकानों में बारिश का पानी पहुंचा तो रुड़की की जनता ने मेयर साहब के चुनाव के समय के वादों का वीडियो वायरल कर दिया. इसमें मेयर गौरव गोयल जनता से वादा कर रहे हैं कि यदि रुड़की की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह एक भी घर में पानी नहीं घुसने देंगे.
दरअसल दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश से शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक पानी ही पानी हो गया. कई जगहों पर पानी इतना भरा कि घरों के अंदर तक जा पहुंचा. इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेयर के वादे भी हवा-हवाई साबित हुए हैं. जनता जलभराव की समस्या से निकल नहीं पाई है. बारिश के पानी के साथ जहरीले जानवर घरों में घुस रहे हैं. इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.