उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की : घरों में घुसा बारिश का पानी, मेयर के दावे हुए हवा-हवाई - Water enter houses due to rain

हरिद्वार के रुड़की में भारी बारिश के चलते लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. मेयर गौरव गोयल का सोशल मीडिया पर एक चुनाव के दौरान किए गए वादों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोयल बारिश का पानी घरों में नहीं घुसने देने का वादा करते दिख रहे हैं.

etv bharat
बारिश से घरों में घुसा पानी

By

Published : Jul 23, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Jul 23, 2020, 11:31 AM IST

रुड़की: भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े मेयर गौरव गोयल का सोशल मीडिया पर चुनाव के दौरान किए गए वादों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गौरव गोयल ने चुनाव के समय जनता से वादा किया था कि यदि उन्हें मौका दिया तो वो एक भी घर में बारिश का पानी नहीं भरने देंगे. लेकिन सोमवार रात से शुरू हुई बारिश से रुड़की शहर तालाब में तब्दील हो गया. घर-घर और दुकानों में बारिश का पानी पहुंचा तो रुड़की की जनता ने मेयर साहब के चुनाव के समय के वादों का वीडियो वायरल कर दिया. इसमें मेयर गौरव गोयल जनता से वादा कर रहे हैं कि यदि रुड़की की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह एक भी घर में पानी नहीं घुसने देंगे.

घरों में घुसा बारिश का पानी, मेयर के दावे हुए हवा-हवाई

दरअसल दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश से शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक पानी ही पानी हो गया. कई जगहों पर पानी इतना भरा कि घरों के अंदर तक जा पहुंचा. इसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मेयर के वादे भी हवा-हवाई साबित हुए हैं. जनता जलभराव की समस्या से निकल नहीं पाई है. बारिश के पानी के साथ जहरीले जानवर घरों में घुस रहे हैं. इसके चलते लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

ये भी पढ़ें:रुड़की शहर हुआ 'पानी-पानी', नगर निगम के वादों की खुली पोल

मेयर गौरव गोयल ने बताया कि लगातार निगम की तरफ से प्रयास किया जा रहा है, नालों की सफाई करायी जा रही है. बारिश के दौरान जो पानी भरा था उसे पांच से दस मिनट में नालों के जरिए निकाल लिया गया. सैकड़ों कर्मचारी इस कार्य में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जो जनता से वादा किया गया था उसे पूरा किया जा रहा है. वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने बताया कि वीडियो एडटिंग कर लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है. हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details