हल्द्वानी: हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने अपने साढ़े 9 साल के कार्यकाल को उपलब्धियों से भरा बताया है. उन्होंने कहा कि उनके साढ़े 9 साल के कार्यकाल में नगर निगम लगातार मुकाम हासिल कर रहा है. जिसका नतीजा है कि हल्द्वानी -काठगोदाम नगर निगम में सबसे बड़े 28 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और लेगेसी अपशिष्ट उपचार संयंत्र लगाया गया है.
मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि नगर निगम में स्वच्छता सिस्टम को पटरी पर लाने की अहम भूमिका बैंणी सेना निभा रही है. यही वजह है कि बैंणी सेना प्रोजेक्ट को देश के अलग-अलग 50 निकायों से जुड़े बेहतर प्रयासों में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हल्द्वानी नगर निगम स्थापना के लिए 2,200 करोड़ की घोषणा की गई है, जिस पर कार्य प्रगति पर है. साथ ही प्रधानमंत्री की घोषणा के तहत 750 करोड़ के कार्य योजना पर जल्द टेंडर होने जा रहा है, जिससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा.