उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कार्य शुरू, लोगों को मिलेगी निजात - रुड़की आवास विकास क्षतिग्रस्त नाला समाचार

आवास विकास से गुजर रहे क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. यह कार्य मेयर बनने के बाद गौरव गोयल ने सबसे पहले शुरू करवाया.

रुड़की आवास विकास क्षतिग्रस्त नाला न्यूज, roorkee awas vikas damaged sewer construction
क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण शुरू.

By

Published : Feb 19, 2020, 9:34 AM IST

रुड़की: आवास विकास से गुजर रहे क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. गौरव गोयल के मेयर बनने के बाद उनका यह पहला कार्य है. नाले के निर्माण का शुभारंभ करते हुए मेयर ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण शुरू.

मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मानकों के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नाले के निर्माण में किया जाएगा. उन्होंने मोहल्ले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्माण कार्यों पर पूरी नजर रखें, यदि निर्माण कार्यों में कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो तुरंत उसकी शिकायत करें. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-रामनगर: हर घर को जल्द मिलेगा पानी, ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू हुआ सर्वे

साथ ही मेयर ने कहा की चुनाव में किए गए वादों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाएगा. बता दें कि पिछले लंबे समय से रुड़की में आवास विकास से गुजर रहा नाला क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था, जिससे मोहल्लेवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details