रुड़की: आवास विकास से गुजर रहे क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. गौरव गोयल के मेयर बनने के बाद उनका यह पहला कार्य है. नाले के निर्माण का शुभारंभ करते हुए मेयर ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मानकों के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग नाले के निर्माण में किया जाएगा. उन्होंने मोहल्ले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्माण कार्यों पर पूरी नजर रखें, यदि निर्माण कार्यों में कोई भी लापरवाही बरती जाती है तो तुरंत उसकी शिकायत करें. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.