उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना को लेकर विवाद खत्म, मेयर ने किया भूमि पूजन - roorkee mayor gaurav goyal

चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना को लेकर पूर्व मेयर यशपाल राणा और मौजूदा भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा कई बार आमने सामने हो चुके है. आज रुड़की मेयर ने मूर्ति स्थापना को लेकर चंद्रशेखर चौक पर भूमि पूजन किया, जिसके साथ ही लंबे समय से चले आ रहे विवाद का अंत हो गया.

रुड़की
मेयर ने किया भूमि पूजन

By

Published : Sep 1, 2020, 7:15 PM IST

रुड़की:शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद, आज मेयर गौरव गोयल द्वारा भूमि पूजन के साथ समाप्त हो गया. मेयर गौरव गोयल ने कहा कि शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति स्थापना राजनीतिक मुद्दा नहीं था, बल्कि यह नगर वासियों की राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम से जुड़ा मामला था. अब शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा चंद्रशेखर चौक पर लगेगी.

आपको बता दें कि चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना को लेकर पूर्व मेयर यशपाल राणा और मौजूदा भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा कई बार आमने सामने हो चुके है. इतना ही नहीं इस मामले को लेकर शहर में हमेशा ही राजनीति का माहौल गरमाया रहता था. जो आज जाकर शांत हुआ है.

मेयर ने कहा कि नगर की जनता की भावनाओं के अनुरूप आज शहीद चंद्रशेखर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके स्मरण स्थल को सुंदर और भव्य रूप में पुनः स्थापित करने के लिए भूमि पूजन किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व मैंने नगर की जनता से वादा किया था कि शहीद चंद्रशेखर का शहीद स्थल सुंदर एवं भव्य रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके लेकर शुभलग्न निकलवा कर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया.

ये भी पढ़े:रुड़की: अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी, HRDA रोकने में नाकाम

उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर राजनीति करके शासन व प्रशासन को भ्रमित कर रहे थे, जिससे शहीद स्थल का कार्य बाधित था. मेयर गौरव गोयल ने कहा नगर निगम की ओर से ऐसा ऐतिहासिक शहीद स्थल विकसित किया जाएगा, जिसे नगर की जनता याद रखेगी और उन्हें शहीद चंद्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर भी मिलेगा.

इस अवसर पंडित जगदीश पैन्यूली, पंडित राजकुमार शर्मा व पंडित राजेश पराशर अनंत द्वारा चतुर्दशी पूर्णिमा के पावन अवसर पर शहीद चंद्रशेखर की प्रतिमा पुनः स्थापित करने के लिए भूमि पूजन कराया गया. भूमि पूजन से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दो मिनट की श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details