हरिद्वार:शहर में कूड़ा नहीं उठने से नाराज मेयर और कांग्रेस पार्षदों ने निगम अधिकारियों का घेराव किया. बता दें कि, तकरीबन 18 दिन से हरिद्वार से कूड़ा उठाने वाली कंपनी केआरएल अपने कार्य से बहिष्कार कर रखा है. जिस वजह से हरिद्वार में काफी समस्याएं आ रही हैं. लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं. हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा का आरोप है कि कई बार अवगत कराने के बावजूद भी अधिकारी समाधान तो दूर मिल भी नहीं रहे हैं.
नगर निगम के अधिकारियों का घेराव. पढ़ें:मासूम से रेप और हत्या मामले में गढ़वाल DIG को बनाया गया जांच अधिकारी, परिजनों से मिलने पहुंचीं
सहायक नगर आयुक्त उत्तम सिंह नेगी और विनोद आर्य के घेराव के दौरान मेयर ने कहा कि वह 9 घंटे कार्य कर कूड़ा उठवा रहे हैं. लेकिन कहीं भी कार्य नजर नहीं आ रहा है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने निगम पूरी तरह से कंगाल कर दिया. अधिकारी किराए पर भी वाहन नहीं ले रहे. जनता की परेशानियां अधिकारियों को नहीं दिख रही है. जनता कूड़े के ढेर पर बैठी है.
वहीं, पिछले 18 दिनों से कंपनी ने काम छोड़ दिया. उसके बाद भी निगम कार्य नहीं कर रहा है. अधिकारी मीटिंग में व्यस्त रहते हैं. इस मौके पर पार्षद इसरार अहमद ने कहा कि दो दिन में अगर व्यवस्था ठीक नहीं होती है तो निगम अधिकारियों के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा.