उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सफाई को लेकर सख्त, दीपावली के मद्देनजर अधिकारियों को दी खास हिदायत - हरिद्वार हिंदी समाचार

हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने उच्चाधिकारियों को शहर की साफ-सफाई के लिए निर्देश दिये हैं. मेयर ने कहा कि यहां पर दूर-दराज से पर्यटक आते हैं, ऐसे में शहर को साफ रखना जादा आवश्यक है.

दीपावली पर मेयर शहर को साफ रखने के निर्देश दिए

By

Published : Oct 25, 2019, 9:56 PM IST

हरिद्वार: दीपावली पर शहर को स्वच्छ रखने के लिए मेयर अनिता शर्मा ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शहर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. शहर की सफाई व्यवस्था इस लिहाज से भी अपने आप में बहुत ही महत्त्वपूर्ण विषय है, क्योंकि ये एक वैश्विक धार्मिक स्थल है, जहां पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

गौर हो कि दीपावली का त्योहार आने में अब एक दिन ही शेष है. ऐसे में हरिद्वार की मेयर अनिता शर्मा ने उच्चाधिकारियों को शहर की साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश दिये हैं. मेयर ने कहा कि शहर को साफ रखना इसलिए भी आवश्यक है कि यहां पर देश और विदेश से पर्यटक आते हैं. ऐसे में शहर को साफ रखना आवश्यक है.

दीपावली पर मेयर शहर को साफ रखने के निर्देश दिए

ये भी पढ़ें: 4 साल के बच्चे पर झपटा बाघ, मां-पिता ने ऐसे बचाई जान

सफाई व्यवस्था को लेकर समाज सेवी संजय चोपड़ा का कहना है कि नगर निगम और मेयर महोदया को हरिद्वार के सामाजिक संगठनों और लोगों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाना चाहिए, जिससे जन अभियान का रूप दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details