हरिद्वार/उधम सिंह नगर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने आज उत्तराखंड के दौरे पर थी. जहां उन्होंने रुड़की और रुद्रपुर में जनसभाओं को संबोधित किया. मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि बीजेपी के गलत नीतियों की वजह से देश का विकास ठप हो गया है. वहीं, दोनों ही जनसभाओं में बसपा सुप्रीमो को सुनने भारी संख्या में भीड़ जुटी थी.
बसपा सुप्रीमो मायावती रुड़की में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार के अच्छे दिन के वादे भी पहले की कांग्रेस सरकार के वादों की तरह हवा हवाई साबित हुए. वहीं, रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने देश को गुमराह करने की काम किया है. मोदी सरकार ने आम चुनाव को देखते हुए देश में शिलान्यास किए है.
बता दें कि मायावती यहां बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी के लिए वोट मांगने पहुंची थी. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार केंद्र में आती है तो वह गरीबों को सरकारी व गैरसरकारी क्षेत्र में स्थायी व अस्थाई रोजगार देगी. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने राज में सीबीआई का सबसे अधिक दुरुपयोग किया है.