हरिद्वारः मातृ सदन आश्रम की अनशनरत साध्वी पद्मावती को जिला प्रशासन ने दून मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा था. वहीं, शनिवार रात मातृ सदन आश्रम पहुंची साध्वी पद्मावती ने देहरादून के सीएमओ पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान सीएमओ ने उन्हें गर्भवती बताया. इस पर गुस्साए मातृ सदन आश्रम के प्रमुख संत स्वामी शिवानंद ने पत्रकार वार्ता की.
बता दें कि मातृ सदन आश्रम देहरादून की सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा. वहीं, साध्वी पद्मावती गंगा रक्षा के लिए 47 दिनों तक मातृ सदन आश्रम में अनशन कर रही थीं. शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन ने उनका स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देकर उन्हें जबरन दून अस्पताल में भर्ती करवा दिया.