उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मातृ सदन ने कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित करने की रखी मांग, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप - हरिद्वार कुंभ मेला

मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि हरिद्वार और कुंभ मेला क्षेत्र सुरक्षित नहीं है. यहां अवैध खनन होता है. ऐसे में इसे बचाने के लिए केंद्र सरकार को पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित घोषित करना चाहिए. साथ ही हरिद्वार ग्रामीण बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर अवैध खनन करवाने के आरोप भी लगाए हैं.

स्वामी शिवानंद

By

Published : Nov 19, 2019, 6:33 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 7:26 PM IST

हरिद्वारः मातृ सदन ने हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित घोषित करने की मांग की है. मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने हरिद्वार ग्रामीण के बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक ने अवैध खनन करवाकर हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों को चंबल घाटी बना दिया है.

मातृ सदन ने कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित करने की रखी मांग.

गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हरिद्वार और कुंभ मेला क्षेत्र सुरक्षित नहीं है. यहां अवैध खनन होता है. ऐसे में इसे बचाने के लिए केंद्र सरकार को पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित घोषित करना चाहिए.

ये भी पढे़ंःडेंगू के बढ़ते मामलों पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार से 2 सप्ताह में मांगा जवाब

वहीं, शिवानंद ने हरिद्वार ग्रामीण बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर अवैध खनन करवाने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने अवैध खनन करवाकर हरिद्वार को चंबल घाटी बना दिया है और वो खुद चंबल घाटी के सरदार हैं. वहीं, उन्होंने अवैध खनन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र के माध्यम से शिकायत करने की बात भी कही.

Last Updated : Nov 19, 2019, 7:26 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details