हरिद्वारः मातृ सदन ने हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित घोषित करने की मांग की है. मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने हरिद्वार ग्रामीण के बीजेपी विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक ने अवैध खनन करवाकर हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों को चंबल घाटी बना दिया है.
गंगा की निर्मलता और अविरलता के लिए काम करने वाली संस्था मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हरिद्वार और कुंभ मेला क्षेत्र सुरक्षित नहीं है. यहां अवैध खनन होता है. ऐसे में इसे बचाने के लिए केंद्र सरकार को पूरे कुंभ मेला क्षेत्र को केंद्र शासित घोषित करना चाहिए.