हरिद्वार: गंगा की निर्मलता और अविरलता की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद की तबीयत बिगड़ गई है. डॉक्टरों की टीम जब स्वामी शिवानंद के स्वास्थ्य का परीक्षण करने पहुंची तो उन्होंने जांच कराने से इनकार कर दिया.
स्वामी शिवानंद 10 मार्च से अनशन पर बैठे हैं. तबीयत खराब होने की सूचना पर हरिद्वार एसडीएम कुसुम चौहान, सीओ सिटी अभय सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मातृ सदन आश्रम पहुंची, लेकिन स्वामी शिवानंद ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने से इनकार कर दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया. इस दौरान जब अधिकारियों ने स्वामी शिवानंद से कमरे में बंद होने का कारण पूछा तो वो नाराज हो गए.
स्वामी शिवांनद की तबीयत बिगड़ी ये भी पढ़ें:महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, लगाए ये गंभीर आरोप
स्वामी शिवानंद के शिष्य ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने कहा कि ब्रह्मलीन संत स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद, साध्वी पद्मावती की मांगों को पूरा करने के लिए स्वामी शिवानंद अनशन नहीं तपस्या पर हैं.
तपस्या में प्रशासन उनका स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कर सकता. स्वामी शिवानंद अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए तपस्या कर रहे हैं. शासन-प्रशासन को निर्मल और अविरल गंगा की मांग करने वाले साधु-संतों की कोई चिंता ही नहीं है. ऐसे में जब तक गंगा से जुड़ी उनकी मांगें पूरी नहीं होती स्वामी शिवानंद अपनी तपस्या नहीं छोड़ेंगे.