उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मातृ सदन पर अवैध खनन को लेकर लगे गंभीर आरोप, स्वामी शिवानंद ने आरोपों से किया इंकार - , हरिद्वार न्यूज

ग्लोबल ग्रांड मदर फाउंडेशन की संस्थापक भावना पांडे ने मातृ सदन के परमाध्यक्ष को फर्जी संत बताया है. भावना पांडे ने कहा कि मातृ सदन अनशन की आड़ में अवैध खनन को बढ़ावा दे रहा है.

मातृ सदन पर गंभीर आरोप

By

Published : Apr 24, 2019, 12:46 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा की अवरिलता और अस्मिता के बचाव का प्रयास कर रहा मातृ सदन अब सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है. ग्लोबल ग्रांड मदर फाउंडेशन की संस्थापक भावना पांडे ने मातृ सदन के परमाध्यक्ष को फर्जी संत बताया है. भावना पांडे ने कहा कि मातृ सदन अनशन की आड़ में अवैध खनन को बढ़ावा दे रहा है.

मातृ सदन पर अवैध खनन को बढ़ावा देने का आरोप लगाती भावना पांडे.

इस वजह से कई हजार लोगों का रोजगार भी छिन गया है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड से 22 मार्च को चिट्ठी जारी हो चुकी है कि रायवाला से भोगपुर तक खनन का काम शुरू किया जाए मगर अब संत जबरदस्ती यूएन जाने की बात कर रहे हैं. अगर ये यूएन जाएंगे तो हम भी यूएन जाएंगे. वहीं, प्रोफेसर जी डी अग्रवाल उर्फ सानंद की मृत्यु अनशन से होने पर भावना पांडे ने शिवानंद पर 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में पिछले 5 साल से वैध खनन पट्टे नहीं चल रहे हैं, लेकिन लगातार स्टोन क्रशर चल रहे हैं जो कि अवैध खनन की पहचान है. भावना पांडे का कहना है कि मात्र सदन वैध खनन करने वालों को परेशान करते हैं जिससे प्रदेश को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त, सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर

भावना पांडे ने मातृ सदन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मातृ सदन पर प्रोफेसर जी डी अग्रवाल उर्फ सानंद की हत्या करने का 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. स्वामी सानंद अपना अनशन तोड़ना चाहते थे, लेकिन मातृ सदन के स्वामी शिवानंद ने उन्हें अपना अनशन तोड़ने नहीं दिया.

जिससे उनकी मृत्यु हो गई. मातृ सदन के स्वामी धरने प्रदर्शन फर्जी चिट्ठियों से अधिकारियों को परेशान करते हैं. भावना पांडे ने मातृ सदन के प्रमुख शिवानंद को संत के बजाय कुसंत की संज्ञा दी. वहीं, अपने ऊपर लगाए आरोपों पर स्वामी शिवानंद का कहना है कि यह आरोप सभी खनन माफिया और जो उनके विरोधी हैं, उनके ऊपर लगाते रहते हैं.

शिवानंद ने उल्टा उन्हींं पर आरोप लगा दिया कि वह खुद खनन व्यवसाय का कार्य करती हैं और उनको खनन का पट्टा भी मिला हुआ है. क्या खनन माफिया और सरकार में कोई समझौता हुआ है. शिवानंद ने सीधा-सीधा सरकार और खनन माफियाओं का गठजोड़ बताया.

खनन को लेकर जिस तरह से मातृ सदन के संत 182 दिन से अनशन पर हैं तो वहीं, मातृ सदन के परमाध्यक्ष और आत्मबोधानंद सरकार और प्रशासन पर अवैध खनन कराने का आरोप लगा रहे हैं. अब मातृ सदन के ऊपर भी आरोप लग रहे हैं कि वह अवैध खनन कराने और वैध खनन ना हो इसको लेकर अनशन करते हैं. अब देखना होगा आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर कब तक चलता है और हरिद्वार में हो रहा अवैध खनन कब बंद होता है और वैध खनन कब शुरू होता है यह देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details