उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सरः डग्गामार वाहन बने मुसीबत, दुकानदारों ने लगाए ये आरोप - लक्सर ट्रैफिक

लक्सर में मेटाडोर समेत कई वाहन बिना स्टॉप के संचालित हो रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मेटाडोर के नगर में संचालन से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. मामले में पुलिस प्रशासन भी कोई करवाई नहीं कर रहा है.

मेटाडोर

By

Published : Nov 24, 2019, 5:18 PM IST

लक्सरः नगर वासी इन दिनों अवैध वाहनों से परेशान हैं. खासतौर पर मेटाडोर वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. इतना ही नहीं ये वाहन सड़क और मोहल्लों में अवैध रूप से खड़े रहते हैं. साथ ही कहीं से भी सवारी भरते हैं. जिसके चलते स्थानीय लोगों और कारोबारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, स्थानीय कारोबारियों ने पुलिस प्रशासन से इन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

लक्सर में डग्गामार वाहन बने मुसीबत.

दरअसल, लक्सर में मेटाडोर समेत कई वाहन बिना स्टॉप के संचालित हो रहे हैं. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मेटाडोर के नगर में संचालन से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. मामले में पुलिस प्रशासन भी कोई करवाई नहीं कर रहा है. मेटाडोरों का संचालन वैसे तो लक्सर से हरिद्वार तक किया जा रहा है, लेकिन मेटाडोर अवैध रूप से लक्सर नगर के सबसे व्यस्तम हरिद्वार रोड मोहल्ले में खड़ी रहती है.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे सैलानी, मन मोह लेता है यहां का सनसेट प्वाइंट

कई दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेटाडोर चालक अपनी वाहन को उनकी दुकानों के सामने खड़ी कर देते हैं. जिसके चलते ग्राहक दुकानदारों तक नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है. उनका कहना है कि वे मेटाडोर के अवैध अड्डे को लेकर वे कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं. बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details