उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम केयर्स फंड में संतों ने दिया फंड, गरीबों के लिए की भोजन की व्यवस्था - कोरोना लॉकडाउन

हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर की ओर से आज पीएम केयर्स फंड में 6.25 लाख रुपए जमा कराए. वहीं, रोजोना हजारों गरीब लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था की जा रही है.

CORONA LOCKDOWN
संतों ने पीएम केयरस में दिया फंड.

By

Published : Apr 2, 2020, 5:48 PM IST

हरिद्वार: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए आज पूरा देश इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है. कोरोना को हराने के लिए साधू-संत भी अपना योगदान दे रहे हैं. हरिद्वार के विश्व प्रसिद्ध भारत माता मंदिर की ओर से आज पीएम केयर्स फंड में 6.25 लाख रुपए जमा कराए गए.

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच हरिद्वार के कई आश्रम हर रोज गरीबों के बीच खाना बांटने का काम भी कर रहे हैं. भारत माता मंदिर और समन्वय ट्रस्ट की तरफ से जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने पीएम केयर्स फंड में 6.25 लाख रुपए जमा कराए.

संतों ने दिया फंड.

पढ़ें:रामनगर में शुरू हुआ मोदी किचन, अब कोई भी गरीब नहीं रहेगा खाली पेट

हरिद्वार के वरिष्ठ संत सतपाल ब्रह्मचारी की तरफ से भी रोजाना हजारों निर्धनों को निशुल्क भोजन वितरित किया जा रहा है. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हर कोई अपनी तरफ से अपना योगदान दे रहा है. सरकार की तरफ से भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जागरुक किया जा रहा है.

वहीं, संतों की तरफ से आम लोगों से भी आगे आकर मदद करने की अपील की जा रही है. संतों का कहना है कि इस महामारी के बीच लोगों को एक-दूसरे की सहायता करनी चाहिए. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन कर बेवजह घरों से बाहर न निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details