उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गी में लगी भीषण आग, एक बच्ची झुलसी - short circuit in Haridwar

हरिद्वार में आज एक बार फिर शॉर्ट सर्किट के कारण हादसा (Accident due to short circuit in Haridwar) हुआ है. हरिद्वार में शॉर्ट सर्किट के कारण एक झुग्गी में आग लग गई.

Massive fire in the slum due to short circuit in Haridwar
शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गी में लगी भीषण आग

By

Published : Oct 5, 2022, 3:32 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में स्थित एक झुग्गी में बुधवार दोपहर शार्ट सर्किट (accident due to short circuit) के कारण अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी की उसे बुझाना तो दूर उसमें रखा जरूरी सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. इस अग्निकांड में झुग्गी में बैठी एक बच्ची भी मामूली रूप से झुलस गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. हैरानी की बात यह रही कि काफी देर बीतने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. जब गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.

कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र की रोड़ी बेलवाला चौकी में पंतदीप पार्किंग के सामने हरियाणा टापू नामक स्थान है. जहां अवैध रूप से काफी लोगों ने अस्थाई झुग्गी झोपड़ियां डाली हुई हैं. अवैध होने के बावजूद शहर के कुछ नेताओं द्वारा चंद वोटों की खातिर इन झुग्गियों में बिजली का कनेक्शन भी करवाया हुआ है. मंगलवार को इन्हीं बिजली की तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण पूजा नामक महिला की टीन से बनी झुग्गी में अचानक आग लग गई. बिजली की तारों से आग इतनी तेज फैली की पूजा को झोपड़ी में रखा न तो सामान निकालने का मौका मिला और ना ही आग बुझाने का मौका मिला.

शॉर्ट सर्किट के कारण झुग्गी में लगी भीषण आग.

पढे़ं-27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

इस दौरान झुग्गी में बैठी उसकी एक मासूम बच्ची भी मामूली रूप से झुलस गई. गनीमत यह रही कि आसपास के लोगों ने सबसे पहले आग में फंसी बच्ची को बाहर निकाल लिया. रोड़ी बेलवाला चौकी इंचार्ज अंशुल अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली हम तीन के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारा सामान जल चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details