हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में स्थित एक झुग्गी में बुधवार दोपहर शार्ट सर्किट (accident due to short circuit) के कारण अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी की उसे बुझाना तो दूर उसमें रखा जरूरी सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. इस अग्निकांड में झुग्गी में बैठी एक बच्ची भी मामूली रूप से झुलस गई. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. हैरानी की बात यह रही कि काफी देर बीतने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. जब गाड़ी पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र की रोड़ी बेलवाला चौकी में पंतदीप पार्किंग के सामने हरियाणा टापू नामक स्थान है. जहां अवैध रूप से काफी लोगों ने अस्थाई झुग्गी झोपड़ियां डाली हुई हैं. अवैध होने के बावजूद शहर के कुछ नेताओं द्वारा चंद वोटों की खातिर इन झुग्गियों में बिजली का कनेक्शन भी करवाया हुआ है. मंगलवार को इन्हीं बिजली की तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण पूजा नामक महिला की टीन से बनी झुग्गी में अचानक आग लग गई. बिजली की तारों से आग इतनी तेज फैली की पूजा को झोपड़ी में रखा न तो सामान निकालने का मौका मिला और ना ही आग बुझाने का मौका मिला.