हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में हाईवे पर स्थित सहगल केरोसिन ऑयल डिपो में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई (Massive fire in kerosene oil depot) थी. आग में पूरा डिपो जलकर राख हो गया. दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि काफी समय से डिपो में तेल नहीं रखा गया था, इसीलिए आग और ज्यादा नहीं भड़की.
हरिद्वार में केरोसिन डिपो में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सोमवार को केरोसिन ऑयल डिपो में आग लगने की घटना सामने आई है. केरोसिन ऑयल डिपो हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर है. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
अनुसार हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर सहगल पेट्रोल पंप के पीछे सहगल केरोसिन ऑयल का डिपो (kerosene oil depot in Haridwar) है. हरिद्वार में केरोसिन का काम लगभग पूरी तरह से बंद हो गया है, लेकिन फिर भी यहां अभी कैरोसिन ऑयल का डिपो है. सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे डिपो के एक हिस्से में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर (fire incident in Haridwar) लिया.
पढ़ें- पड़ोसी ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, पौड़ी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
डिपो का एक बड़ा हिस्सा आग की भेंट चढ़ गया. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं डिपो में कोई ज्वलनशील पदार्थ भी नहीं था, जिससे आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.