रुड़की: पिरान कलियर में नकाबपोश बदमाशों ने स्क्रैप के गोदाम में तीन लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई हैं.पुलिस के मुताबिक यह घटना बीती रात की है. वहीं, पीड़ितों से बात कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
बता दें कि घटना शुक्रवार देर रात की है. कलियर में बेड़पुर चौक के भगवानपुर बाईपास स्थित स्क्रैप के गोदाम का मामला है. जहां नकाबपोशी करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश जंगल की तरफ की दीवार तोड़कर अंदर घुस आए. वहीं, बदमाशों ने गोदाम में मौजूद दो मजदूर जिसमें दो पुरुष और एक महिला को बंधक बनाकर गोदाम में रखा. जहां से बदमाशों ने एक कूंतल 75 किलो तांबे का तार , हजारों की नकदी, महिला के कुंडल, पाजेब और क्लिप लूट ली.