उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSS स्वयंसेवकों ने तैयार किए 500 मास्क, मेलाधिकारी दीपक रावत को सौंपा - एनएसएस स्वयंसेवकों ने तैयार किए मास्क

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने 500 मास्क तैयार किए हैं. जिसे मेला अधिकारी दीपक रावत को सौंपा है.

haridwar news
दीपक रावत को मास्क

By

Published : Oct 26, 2020, 10:12 PM IST

हरिद्वारः कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. स्वयंसेवी सोशल मीडिया के जरिए से लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक कर रहे हैं. इतना ही नहीं स्वयंसेवकों ने अपने हाथों से मास्क भी तैयार कर रहे हैं. जिन्हें जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है. इसी कड़ी में स्वयंसेवकों ने 500 मास्क तैयार किए हैं. जिसे मेलाधिकारी दीपक रावत को सौंपा गया है.

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से तैयार किए मास्क को गंगा मास्क बैंक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 भेल में जमा कराया जाता है. जहां से सभी मास्क को प्रशासन को उपलब्ध कराए जाते हैं. जिन्हें प्रशासन जरूरतमंदों को वितरित करता है. इस बार भी एनएसएस के स्वयंसेवकों ने 500 मास्क तैयार किए हैं.

ये भी पढ़ेंःHNB मेडिकल यूनिवर्सिटी कराएगी सीबीईटी टेस्ट, MBBS डॉक्टर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

मेला अधिकारी दीपक रावत ने कोविड महामारी जन जागरण और मास्क निर्माण जैसे कार्यक्रमों में भूमिका निभाने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है. अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में भी एनएसएस स्वयंसेवकों का सहयोग लिया जाएगा. वहीं, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने डॉ. एसपी सिंह, डॉ. उमाकांत इंदोलिया और प्रखर सिंह पाल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details