हरिद्वारः कोरोना काल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं. स्वयंसेवी सोशल मीडिया के जरिए से लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक कर रहे हैं. इतना ही नहीं स्वयंसेवकों ने अपने हाथों से मास्क भी तैयार कर रहे हैं. जिन्हें जरूरतमंदों को वितरित किया जाता है. इसी कड़ी में स्वयंसेवकों ने 500 मास्क तैयार किए हैं. जिसे मेलाधिकारी दीपक रावत को सौंपा गया है.
राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ओर से तैयार किए मास्क को गंगा मास्क बैंक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर-2 भेल में जमा कराया जाता है. जहां से सभी मास्क को प्रशासन को उपलब्ध कराए जाते हैं. जिन्हें प्रशासन जरूरतमंदों को वितरित करता है. इस बार भी एनएसएस के स्वयंसेवकों ने 500 मास्क तैयार किए हैं.