हरिद्वार: सीआरपीएफ 61 बटालियन के जवान हेमराज मीणा का अस्थि कलश आज हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर विधि-विधान से विसर्जित किया गया. मीणा विनोद कलां गांव सांगोद तहसील जिला कोटा राजस्थान के रहने वाले थे. हेमराज के बड़े भाई देवलाल मीणा, बेटा अजय मीणा, भतीजा मोनू, भाभी उच्चाबाई व अन्य परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे.
पढ़ें-हल्द्वानी: पार्षदों ने दी सांसद के गायब होने की तहरीर, बोले- चुनाव जीतने के बाद से हैं लापता
दरअसल, 14 फरवरी को हुये पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों में से पांच राजस्थान के थे. इन्हीं में से एक हैं, 43 वर्षीय हेमराज मीणा. उन्होंने करीब 18 साल पहले सीआरपीएफ में नौकरी शुरू की थी और 61वीं बटालियन में सेवा दे रहे थे.