उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव, ससुराल पक्ष पर लगा दहेज हत्या का आरोप - रुड़की विवाहिता का पोस्टमार्टम

रुड़की में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. ग्रामीणों की सूचना पर विवाहिता के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में मायके वालों ने सुसराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव
पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव

By

Published : May 23, 2021, 3:10 PM IST

Updated : May 23, 2021, 4:40 PM IST

रुड़की: मंगलौंर कोतवाली क्षेत्र के बसवाखेड़ी गांव मे विवाहिता का शव पंखे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मृतिका के परिजन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंखे से नीचे उतारा. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया.

वहीं, मृतका के परिजन ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार दहेज की मांग के साथ महिला का उत्पीड़न करते थे. वही मौके से ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पंखे से लटका मिला विवाहिता का शव

ये भी पढ़ें:पुलिस कंट्रोल रूम नंबर पर अश्लील वीडियो भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार

गौरतलब है कि करीब 1 साल पूर्व गदरजुड़ा निवासी युवती की शादी मंगलौर के बसवाखेड़ी में हुई थी. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुरालियों ने उनकी बेटी पर लगातार दहेज का दबाव बनाया और उसके साथ मारपीट भी की. परिजन इस मामले को ससुरालियों द्वारा की गई हत्या करार दे रहे है.

वहीं कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया सूचना पर पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. अभी तहरीर नहीं मिली हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 23, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details