लक्सरःएक गांव में विवाहिता ने घरेलू क्लेश के चलते फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़ कर विवाहिता को फंदे से उतारा. हालांकि, इस दौरान विवाहिता के पति की कलाई की नस भी कट गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने दोनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लक्सर में एक विवाहिता ने आत्महत्या का प्रयास किया. जानकारी के मुताबिक खानपुर के एक गांव में एक विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाने की कोशिश की. इस दौरान विवाहिता के पति ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी कोशिश के बाद दरवाजा नहीं खुला तो वो खिड़की तोड़कर कमरे में पहुंचा. जहां पर उसने विवाहिता को नीचे उतारा.
ये भी पढ़ेंःफर्जी YouTube आईडी बनाकर वायरल किया युवती का वीडियो, गिरफ्तार
इस दौरान खिड़की तोड़ते समय कांच का एक टुकड़ा पति के हाथ में लग गया. जिससे उसकी कलाई की नस कट गई. उधर, मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उनका इलाज जारी है. वहीं, विवाहिता के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
घटना की सूचना के बाद तहसीलदार सुनैना राणा और पुलिस अस्पताल पहुंची. विवाहिता के बेहोश होने के कारण उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. वहीं, विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को काफी समय से परेशान किया जा रहा था. जिसके कारण उसने ये कदम उठाया है.