उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादीशुदा महिला ने पूर्व मंगेतर पर लगाये गंभीर आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में एक शादीशुदा महिला ने अपने पूर्व मंगेतर पर गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने पूर्व मंगेतर पर उसे और उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
शादीशुदा महिला ने पूर्व मंगेतर पर लगाये गंभीर आरोप

By

Published : Nov 18, 2022, 5:49 PM IST

हरिद्वार: अपने पूर्व मंगेतर की करतूतों और धमकियों से परेशान आकर एक शादीशुदा महिला ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि पूर्व मंगेतर महिला व उसके पति को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है.

ज्वालापुर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पूर्व मंगेतर पर गंभीर आरोप लगाये हैं. महिला ने मामले में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है. क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली विवाहिता ने बताया उसका रिश्ता दीपक शर्मा उर्फ दक्ष पुत्र राकेश शर्मा निवासी मोहल्ला पंचमुखी मुजफ्फरनगर यूपी से हुआ था. रिश्ता तय होने के बाद एक बार उसके मंगेतर ने उससे पैसे की डिमांड की. जिसके बाद उसने चालीस हजार की रकम दे दी थी. आरोप है कि उसने फिर रुपए की डिमांड की, लेकिन वह पूरी न होने पर वह शराब पीकर फोन पर गाली गलौज करता था. उसने जब परिवार को इस बारे में जानकारी दी तो परिवार वालों ने रिश्ता तोड़ दिया.

पढ़ें-गढ़वाल विवि छात्रसंघ चुनाव: 6500 छात्र करेंगे मताधिकार का प्रयोग, अब तक 16 छात्रों ने करवाया नॉमिनेशन

पिछले वर्ष जुलाई में उसकी शादी भी हो गई. जिसके बाद उसके मंगेतर ने रामनगर की रहने वाली एक युवती से शादी कर ली. शादी के बाद भी उसका पूर्व मंगेतर उसके एवं उसके पति के साथ मोबाइल फोन पर कॉल कर गाली गलौच कर रहा है. धमकी दे रहा है कि उसे अपने पति से अलग होना होगा, वरना वह उसे व उसके पति को झूठे मुकदमे में फंस देगा. पूर्व मंगेतर की इन्हीं हरकतों से विवाहिता और उसका पति पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे हैं. फोन पर भी पूर्व मंगेतर को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है. रोजाना ही फोन करके गाली गलौज व धमकियां देता है. कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सिरफिरे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details