लक्सरः हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक 28 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लक्सरः पारिवारिक कलह में विवाहिता ने जहर खाकर जान दी
लक्सर में एक महिला ने पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बेरीनाग में परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ढाई साल की बच्ची भी शामिल
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अमित कुमार निवासी दाबकी की शादी लगभग 9 साल पहले कसौली जिला मुजफ्फरनगर निवासी ज्योति कुसुम के साथ हुई थी. महिला के तीन बच्चे भी हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी में परिवारिक कलह चल रहा था. इसी के चलते कुसुम ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.