उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजन ने जताई हत्या की आशंका - roorkee married woman died

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों द्वारा उसके द्वारा ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

By

Published : Oct 8, 2019, 5:41 PM IST

रुड़की:नगर के झबरेड़ा में विवाहिता की मौत का एक मामला सामने आया है. जहां विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. वहीं, विवाहिता के परिजन ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

यह भी पढ़ें-रुड़कीः डिवाइडर को लेकर गुस्से में लोग, अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे

बता दें कि विवाहिता रीना उत्तरपदेश के शामली जिले की रहने वाली थी. रीना की शादी 22 फरवरी 2019 को झबरेड़ा विधानसभा के मानकपुर आदमपुर में अंकित नामक युवक से हुआ था. वहीं, परिजन ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ा रहा ये गांव, प्रधान खुद के खर्च से करवाते हैं सफाई

परिजन का आरोप है कि रीना की हत्या की गई है, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं जो यह दर्शाता है कि ससुराल वालों ने ही रीना की हत्या की है.
उनका का कहना है कि रीना की शादी में उन्होंने दान-दहेज में काफी कुछ दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें-IIT रुड़की: सीएम के भाषण के वीडियो से की गई थी छेड़छाड़, वायरल करने वाले पर दर्ज हुई FIR

वहीं, एसपी देहात नवनीत सिंह की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम में यह बात साफ हो जाएगी कि आखिरकार विवाहिता की अचानक मौत कैसे हुई. उन्होंने कहा कि उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details