उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप - Murder charge on in-law side

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की ससुराल में मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

married-woman-death
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत.

By

Published : Nov 27, 2019, 6:19 PM IST

लक्सर:लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नहेंदपुर सुठारी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि ससुराल वाले उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि, महिला की शादी 8 साल पहले मंगलौर क्षेत्र के लहबोली गांव निवासी इरफान पुत्र असगर के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही असगर उसके साथ मारपीट करता था. साथ ही अफरोज को दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था. मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी की हत्या कर दी.

पढ़ें- हरिद्वार स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरा-तफरी

मामले में पुलिस ने बताया कि लड़की के घर वालों ने ससुराव पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले की भी जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details