रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी गांव में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला. ससुराल पक्ष ने बताया कि विवाहिता ने आत्महत्या की है, लेकिन मृतका के परिजनों ने ससुराली पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी अनुसार वर्षा सैनी (32 वर्ष) निवासी ग्राम टिगरी, थाना भोपा, जनपद मुजफ्फरनगर का विवाह साल 2012 में कलियर थाना क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी निवासी राजीव सैनी के साथ हुआ था. दोनों को एक बेटा (8 वर्ष) और बेटी (3 वर्ष) भी है. दोनों के रिश्ते में काफी समय से तनाव चल रहा था. वहीं, आज विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ मिला.