उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला हेल्पलाइन के बाहर विवाहिता से मारपीट और लूट, पुलिस ने किया ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Married woman assaulted in Haridwar

हरिद्वार महिला हेल्पलाइन पहुंची विवाहिता को ससुरालियों ने घर ले जाने से इनकार कर दिया. वहीं, हेल्पलाइन के बाहर आते ही विवाहिता के साथ मारपीट करने के साथ उससे नकदी और सोने की चेन लूट ली. इसके बाद पीड़िता को हत्या की धमकी देते हुए चले गए. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 10, 2022, 7:53 PM IST

हरिद्वार:विवाहिता से मारपीट कर ससुरालियों ने उसे घर से निकाल दिया. मामला महिला हेल्पलाइन में चल रहा है, लेकिन ससुराली अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज जब पीड़िता को लेकर परिजन महिला हेल्पलाइन पहुंचे, जहां ससुराली भी आ गए. वहीं, काउंसलिंग के दौरान ससुरालियों ने विवाहिता को घर ले जाने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं हेल्पलाइन के बाहर आते ही पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हुए हत्या करने की धमकी दी.

पुलिस ने बताया कि अरविंद निवासी लोटस गंगा कॉलोनी सलेमपुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी कंचन की शादी सनी जैन, निवासी पटेल नगर सेक्टर 7 गाजियाबाद से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराली कंचन के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया था. अगस्त माह में महिला हेल्पलाइन मायापुर में मामला चल रहा था.
ये भी पढ़ें:ऑटो चालक ने शादी के लिए युवती का अपहरण कर किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

हेल्पलाइन में जब वह अपनी बेटी के साथ पहुंचे तो वहां कंचन के पति सनी जैन, सास दीपा जैन, जेठ हर्ष जैन, बबीता जैन, अशोक जैन, दीपाली जैन भी आ गए. काउंसलिंग के दौरान ससुरालियों ने उसे साथ ले जाने से इनकार कर दिया. आरोप है कि हेल्पलाइन कार्यालय से बाहर आते ही ससुरालियों ने विवाहिता के साथ गाली गलौज और मारपीट की.

इतना ही नहीं ससुरालियों ने कंचन से नकदी और गले की सोने की चेन भी लूट ली और हत्या करने की धमकी देते हुए वहां से चले गए. वहीं, मारपीट में कंचन घायल हो गई. जिसके बाद अस्पताल में उसका उपचार कराया गया. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details