उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Haridwar Dowry Case: दहेज के लिए मारपीट कर पत्नी को घर से निकाला, ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Haridwar crime news

हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में दहेज लोभी पति ने 25 लाख और एसयूवी कार नहीं मिलने पर पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल रानीपुर पुलिस ने मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 10:16 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी में दहेज प्रताड़ना का मामला सामने आया हैं. ताजा मामला कोतवाली रानीपुर क्षेत्र का है. जहां दहेज में 25 लाख रुपये और एक्सयूवी कार न मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर पति ने घर से बाहर निकाल दिया. पति बैंक में कार्यरत है, जबकि पत्नी एक निजी अस्पताल में नर्स रह चुकी है. रानीपुर पुलिस ने आरोपी पति सहित 6 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने बताया कि पीड़ित मोनिका, निवासी सलेमपुर महदूद ने पुलिस को मामले में शिकायत की. पीड़िता ने बताया कि वह सिडकुल के एक निजी अस्पताल में नर्स थी. बैंक खाते के सिलसिले में पंजाब नेशनल बैंक शाखा पेंटागन माल सिडकुल में आना जाना रहता था. इसी दौरान उसकी बैंक अकाउंटेंट अंकित गुप्ता से मुलाकात हुई. जिसके बाद दोनों की फोन पर बातें होने लगी.

15 मार्च 2019 को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन अंकित उसे घर लेकर नहीं गया. मई 2021 में अंकित अपनी माता दुर्गेश, भाई हर्षित और बहन साक्षी गुप्ता, निवासी ग्राम नागल दूधली, थाना डोईवाला, जिला देहरादून और अपने मामा संजय बंसल निवासी देहरादून लेकर सलेमपुर में उसके मायके आया. जहां सभी ने दहेज में पांच लाख, एक मारुति कार और अन्य सामान की मांग रखी.
ये भी पढ़ें:Thief Absconded: हरिद्वार में टॉयलेट की खिड़की तोड़ पुलिस हिरासत से चोर फरार, तलाश में जुटीं टीमें

18 जून 2021 को शादी का रिसेप्शन बहादराबाद में हुआ. जिसमें मायके वालों ने दहेज का सभी सामान दिया, लेकिन इसके बाद लड़कों वालों ने 25 लाख रुपये और एक एसयूवी कार की मांगने करने लगा. 20 मार्च 2022 मोनिका ने एक बेटी को जन्म दिया. आरोप है कि इसके बाद फिर प्रताड़ित करते हुए उसे भूखा प्यासा रखने लगा. दिसंबर में अंकित अपनी पोस्टिंग स्थल रुद्रप्रयाग में उसे ले गया.

जहां बीती 5 जनवरी को आरोपी पति ने दहेज की मांग करते हुए मोनिका के साथ मारपीट की और उसे बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह ने आरोपी पति अंकित गुप्ता, सास दुर्गेश गुप्ता, देवर हर्षित गुप्ता, ननंद साक्षी गुप्ता और मामा संजय बंसल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details