लक्सर: एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का (In laws allege dowry harassment) आरोप लगाया है. पीड़ित महिला लक्सर क्षेत्र की निवासी है. चार साल पहले युवती की यूपी के सहारनपुर निवासी एक युवक से उसकी शादी हुई थी. पीड़िता की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि नवविवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी सहारनपुर निवासी एक युवक से हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:BHEL में गजराज का आतंक, CPU कार्लालय के बाहर खड़ी बाइकों पर उतारा गुस्सा