उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Laksar Kotwali Police

लक्सर में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न मामले में तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 11, 2022, 3:59 PM IST

लक्सर: एक नवविवाहिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का (In laws allege dowry harassment) आरोप लगाया है. पीड़ित महिला लक्सर क्षेत्र की निवासी है. चार साल पहले युवती की यूपी के सहारनपुर निवासी एक युवक से उसकी शादी हुई थी. पीड़िता की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar Kotwali Police) ने ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें कि नवविवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी सहारनपुर निवासी एक युवक से हुई थी. शादी में उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार खूब दान दहेज दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:BHEL में गजराज का आतंक, CPU कार्लालय के बाहर खड़ी बाइकों पर उतारा गुस्सा

बीते जुलाई महीने में ससुराल पक्ष के लोग उसे एक तांत्रिक के पास ले गए, जहां उसके साथ मारपीट और दुष्कर्म का प्रयास किया गया, लेकिन किसी तरह वो वहां से बचकर भाग निकली. जब उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे तो उल्टा ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मायके पक्ष के लोगों से मारपीट की.

इसके बाद उसने सहारनपुर में कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब पीड़ित महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर ससुराल पक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

पीड़िता की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के छह नामजद और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details