रुड़कीः नगर में शादी की खुशियां उस समय गम में बदल गई, जब दुल्हन को लेने के लिए बारात ही नहीं पहुंची. इधर, शादी में आए मेहमानों ने दावत भी खाली थी, लेकिन ऐन वक्त पर सबकुछ बिगड़ गया. कई घंटे इंतजार के बाद लड़की पक्ष ने बारातियों से संपर्क साधा तो उनके होश उड़ गए. दुल्हन के पिता ने बताया कि दूल्हा पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और शर्त के मुताबिक ही बारात लाने की बात कही. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर लड़के पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगे. तभी लड़के पक्ष की ओर से कुछ लोग थाने आ गए. वहीं, दोनों पक्षों में वार्तालाप चलती रही.
दरअसल, पूरा मामला रुड़की के बंधा रोड के माहिग्रान का है. जहां एक बाप ने अपनी लाडली का निकाह बीते 25 जुलाई को रुड़की के ही बिझोली गांव के रहने वाले एक युवक से कर दिया था. जिसकी रुखसती आज होनी थी. शादी की पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. पूरे मोहल्ले को सजाया गया था, सभी दावती दावत भी खा चुके थे और दान-दहेज भी चार दिन पहले ही लड़के वालों को पहुंचा दिया गया था.