उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल की मुश्किलें बढ़ी, फर्जी मिले दस्तावेज, FIR दर्ज

पीएसी से पूर्व में बर्खास्त किए गए हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं. दस्तावेजों के आधार पर ही दलजीत सिंह को पीएसी में नौकरी मिली थी. इस मामले में कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : Jul 24, 2022, 9:42 PM IST

sacked head constable daljit singh
बर्खास्त हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह

हरिद्वारः40वीं वाहिनी पीएसी से पूर्व में बर्खास्त किए गए हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं. विभागीय जांच में आरोपी के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं. इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर आरोपी को पीएसी में नौकरी मिली थी. इस मामले में रविवार शाम कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की प्रधान लिपिक चरनजीत कौर ने तहरीर देकर बताया कि 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में नियुक्त रहे हेड कॉन्स्टेबल दलजीत सिंह के खिलाफ संतोख सिंह निवासी गांव सहदेवपुर पथरी ने एक शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाया था कि दलजीत ‌सिंह के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के शैक्षिक दस्तावेज फर्जी हैं. सेनानायक के निर्देश पर मामले की जांच उप सेनानायक अरूणा भारती ने की.
ये भी पढ़ेंः UKSSSC भर्ती परीक्षा धांधली का एसटीएफ ने किया खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार, रिसोर्ट में होता था 'खेल'

जांच में दलजीत सिंह के शैक्षिक दस्तावेज फर्जी पाए गए. पीएसी के सेनानायक ददन पाल सिंह ने 27 मई 2022 को दलजीत सिंह को सेवा से निलंबित कर दिया. साथ ही प्रधान लिपिक चरनजीत कौर को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश भी दिए थे. रानीपुर कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि आरोपित दलजीत सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details