लक्सर: लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होते ही उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद को रेड जोन से ग्रीन जोन में शामिल कर दिया गया है, जिसमें अब राज्य सरकार ने मंगलवार से बाजार खुलने की अनुमति भी दे दी है, इसी के तहत हरिद्वार जनपद के लक्सर क्षेत्र में 2 महीने बाद बाजारों को प्रशासन की तरफ से अब खुलवा दिया गया है. दुकानदार से लेकर आम लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें, लगभग 2 महीने के बाद मंगलवार को प्रशासन ने लक्सर का बाजार खोलने कि अनुमति दे दी है. बाजार खुलने से जहां दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. वहीं, मंगलवार को बाजार खुलते ही ग्राहकों की आवाजाही भी शुरू हो गई है, खास बात यह की ईद का त्योहार नजदीक आ रहा है, जिसको देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों बाजार खुलने से काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और साथ ही ईद के लिए खरीदारी भी कर रहे हैं.
पढ़े-उत्तराखंड: वन विकास निगम में प्रशासनिक अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा