उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीन जोन में आते ही खुले बाजार, हर की पैड़ी पर भी लौटी रौनक - हर की पौड़ी घाट हरिद्वार

ग्रीन जोन घोषित होने के बाद आज हरिद्वार के बाजार खुल गए. सरकार के इस फैसले के बाद व्यापारियों ने राज्य सरकार का आभार जताया है. हर की पैड़ी पर भी लोग पहुंचने लगे हैं.

market open in haridwar
हरिद्वार में ग्रीन जोन घोषित होते ही खुले बाजार.

By

Published : May 19, 2020, 4:09 PM IST

Updated : May 20, 2020, 11:40 AM IST

हरिद्वार: हरिद्वार में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत होते ही व्यापारियों को राहत मिली है. बीते सोमवार को रेड जोन से ग्रीन जोन में आने के बाद हरिद्वार के बाजार भी खुल गये हैं. हरिद्वार में करीब दो महीनों के बाद बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है.

हरिद्वार में ग्रीन जोन घोषित होते ही खुले बाजार.

वहीं, लॉकडाउन में छूट के बावजूद शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्कूल और कॉलेजों को बंद रखा गया है. वहीं, बीते दो महीनों से वीरान नजर आ रही विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी में भी रौनक नजर आने लगी है.

पढ़ें:हरिद्वार: बैटरी की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए की बैटरी जलकर खाक

स्थानीय व्यापारियों ने हरिद्वार में ग्रीन जोन घोषित किए जाने और बाजारों को खोलने की अनुमति देने पर सरकार का आभार जताया है. व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन से दुकान खोलने की अनुमति के बाद व्यापार में सुधार आने की उम्मीद नजर आ रही है.

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि हरिद्वार के व्यापार का मुख्य आधार धार्मिक गतिविधियां है. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जिलों की सीमाओं पर ढील दी जाये, जिससे कि श्रद्धालु हरिद्वार आ सकें.

Last Updated : May 20, 2020, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details