उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेशी राखियां नहीं आ रहीं बहनों को पसंद, देश में बनी राखी की मांग बढ़ी - रक्षाबंधन पर बाजारों में रौनक

लक्सर में रक्षाबंधन पर बाजार सज चुके हैं. बहनें अपने भाइयों के लिए स्वदेशी राखी खरीद रही हैं. तो वहीं दुकानदारों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी स्वदेशी राखियों की धूम है.

रक्षाबंधन से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

By

Published : Aug 12, 2019, 9:34 AM IST

लक्सर: कच्चे धागे से मजबूत रिश्ता निभाने का त्योहार है रक्षाबंधन. लक्सर बाजार की दुकानें छोटी-बड़ी, महंगी-सस्ती, रंग-बिरंगी राखियों से सज गई हैं. बहनों ने भाई के घर जाने की तैयारी शुरू कर दी है. भाइयों ने बहनों को दिए जाने वाले उपहार खरीद लिए हैं. सड़कों पर चहल-पहल है और चेहरों पर रौनक, कच्चे धागे से स्नेह का एक अटूट नाता बांधने का पावन त्योहार रक्षाबंधन एक बार फिर आने को है.

रक्षाबंधन के पर्व पर बात सिर्फ राखी या फिर धागे की होती है, लेकिन इस मौके पर भाई के माथे पर तिलक लगाना, मिठाई खिलाना और आरती उतारना भी त्योहार की कुछ महत्वपूर्ण रस्में हैं. इसके लिए बाजार में रक्षाबंधन की थाली भी उपलब्ध है, जिसमें राखी के अलावा तिलक के लिए अक्षत और चावल, सिर पर रखने के लिए कपड़ा, छोटा सा दीपक, कपूर और मुंह मीठा करने के लिए इलायची और मिसरी के पैकेट उपलब्ध हैं.

रक्षाबंधन से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

पढ़ें- कुमार विश्वास ने निशंक का किया बचाव, कहा- समस्या ज्ञानचंदों के माइंडसैट की है

स्वदेशी राखियों की मांग
इस बार लक्सर के बाजार में स्वदेशी राखियों की मांग काफी बढ़ गई है. बहनों का कहना है कि वो इस बार अपने देश में बनी राखियां ही अपने भाइयों की कलाई पर बांधेंगी. कुछ बहनों ने बताया कि सीमा पर जो जवान हमारे देश की रक्षा कर रहे हैं, उन जवानों के लिए भी उन्होंने राखियां खरीदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details