हरिद्वारः कृषि उत्पादन मंडी समितियों को केंद्र सरकार की ओर से निजीकरण किए जाने का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में हरिद्वार में कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष और किसान नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में ज्वालापुर में आढ़ती व्यापारी संगठनों ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने उचित प्रबंधनों के साथ मंडी और व्यापार व्यवस्था संचालित करने की मांग की.
आढ़ती व्यापारी संगठनों ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को संयुक्त रूप से ई-मेल के माध्यम से एक पत्र भेजा. जिसमें उन्होंने मांग की है कि उत्तराखंड की कृषि उत्पादन मंडी समितियों के अधिकार क्षेत्रों को सुरक्षित रखा जाए. इसके लिए उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि उत्पादन मंडी समितियों का गठन किया जाना चाहिए.