उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एथलेटिक क्लब ने मैराथन से दिया 'नो यूज सिंगल प्लास्टिक' का संदेश - हरिद्वार न्यूज

सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से देहरादून सचिवालय से शुरू हुई मैराथन दौड़ हरिद्वार हरकी पैड़ी तक पहुंची.

marathons organized
मैराथन दौड़

By

Published : Feb 1, 2020, 10:36 PM IST

हरिद्वार:एथलेटिक क्लब की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया था. जिससे लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. मैराथन दौड़ देहरादून सचिवालय से शुरू होकर हर की पैड़ी पर खत्म गुई. जिसमें सचिवालय में कार्यरत दर्जनों अधिकारी शामिल रहे.

मैराथन दौड़ का आयोजन.

मैराथन दौड़ सुबह 6:30 बजे देहरादून सचिवालय से शुरू हुई जो दोपहर 12:30 बजे हरिद्वार हरकी पैड़ी पर खत्म हुई. जिसके बाद धावकों ने हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना कर सफाई अभियान चलाया और लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

ये भी पढ़ें:देहरादूनः अब ड्राइवरों की तैयार होगी 'कुंडली', स्कैन करते ही पूरा डाटा होगा सामने

वहीं, मैराथन दौड़ में शामिल रहे अधिकारियों ने बताया कि सरकार के स्वच्छता अभियान और सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वह अपने आसपास में सफाई रखें और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details