हरिद्वार:एथलेटिक क्लब की ओर से मैराथन का आयोजन किया गया था. जिससे लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने और गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. मैराथन दौड़ देहरादून सचिवालय से शुरू होकर हर की पैड़ी पर खत्म गुई. जिसमें सचिवालय में कार्यरत दर्जनों अधिकारी शामिल रहे.
मैराथन दौड़ सुबह 6:30 बजे देहरादून सचिवालय से शुरू हुई जो दोपहर 12:30 बजे हरिद्वार हरकी पैड़ी पर खत्म हुई. जिसके बाद धावकों ने हरकी पैड़ी पर पूजा अर्चना कर सफाई अभियान चलाया और लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.