हरिद्वार:आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं हरिद्वार में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए वार्ड-13 के एक दर्जन से अधिक युवाओं का मेयर अनिता शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. संजय पालीवाल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस एससी, एसटी विभाग के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार व युवा कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारी का समारोह में स्वागत कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराया.
नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पूर्व विधायक अम्बरीश कुमार ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दिए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. युवा कार्यकर्ता पार्टी की रीति नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत कराएं. देश व प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार की तलाश में प्रदेश के युवा पलायन करने को मजबूर हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रोजगार के संबंध में झूठे आंकड़े पेश कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं-हरिद्वार: रणजी ट्रॉफी के लिए जनपद के 26 खिलाड़ी जोनल ट्रायल के लिए चयनित
BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कई युवा, वरिष्ठ नेताओं ने किया स्वागत
हरिद्वार के वार्ड-13 के कई युवा भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. पार्टी में शामिल हुए युवाओं का कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.
महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल व ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि राज्य वासियों को राज्य की योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. अफसरशाही हावी है. भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों को दबाने का काम किया जा रहा है. वहीं इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि युवा बीजेपी की नीतियों से परेशान होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. किसी के भी वार्ड या मोहल्ले में कोई परेशानी हो तो वह बिना संकोच मिल सकता है.
डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि बीजेपी लालच देकर सदस्य बनाती है, जबकि कांग्रेस में लोग खुद आते हैं. बीजेपी युवाओं को ठग रही है, रोजगार समाप्त किया जा रहा है. अशोक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में युवाओं को रोजगार मिला था और बीजेपी शासन में रोजगार छीना जा रहा है. निगम में मेयर को कार्य नहीं करने दिया जाता, बीजेपी के पाप का घड़ा भर चुका है और जनता सब देख रही है.