उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ के अनोखे संत: किसी ने पहना 11 किलो का रुद्राक्ष तो कोई आजीवन खड़ा रखेगा हाथ

आज हरिद्वार महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई है. पेशवाई के लिए अद्भुत-अनोखे संत आए हैं. किसी ने साढ़े 11 किलो का रुद्राक्ष का मुकुट पहना है तो किसी ने आजीवन हाथ ऊपर रखने की 'भीष्म प्रतिज्ञा' की है.

Haridwar Mahakumbh
कुंभ के अनोखे संत

By

Published : Mar 3, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Mar 3, 2021, 11:19 AM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी कुंभ के रंग में पूरी तरह रंगी नजर आ रही है. आज निरंजनी अखाड़े की भव्य पेशवाई है. पेशवाई में भक्ति के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. 30 बैंड के साथ हजारों साधु-संत अपनी छावनी से निकलकर हरिद्वार भ्रमण पर निकलेंगे. इस पेशवाई में हठयोगी भी दिखाई देंगे. निरंजनी अखाड़े के हठयोगी श्री दिगंबर दिवाकर ने 4 सालों से यह प्रतिज्ञा ली हुई है कि वो अपना हाथ कभी नीचे नहीं करेंगे. उनका कहना है कि संतों का काम है त्याग करना. लिहाजा उन्होंने यह प्रतिज्ञा लेकर त्याग किया है. अब वो आजीवन अपने हाथ को ऊपर ही रखेंगे.

ऐसे ही एक संत हैं जो केदारनाथ से हरिद्वार की पेशवाई में पहुंचे हैं. बाबा बर्फानी नाम से प्रसिद्ध इस संत ने अपने सिर पर और वस्त्र के रूप में शरीर पर रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं. बाबा बर्फानी कहते हैं कि वह इस वस्त्र को और अपने सिर पर रुद्राक्ष के मुकुट को सोने से पहले और खाना-खाने के दौरान ही उतारते हैं. उन्हें कुंभ मेले, पेशवाई और शाही स्नानों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

कुंभ के अनोखे संतों से मिलिए.

गौर हो कि साधु-संतों की पेशवाई का इतिहास बेहद पुराना है. कहा जाता है कि जब मुगलों के आतंक से भारत त्रस्त था, तब इन्हीं साधु-संतों ने मुगलों को शस्त्र और शास्त्र से हराया था. इनके पराक्रम को देख उस समय के राजाओं ने साधु-संतों को हाथी, घोड़े, हथियार और तमाम तरह की वह वस्तुएं दान में दी थीं जो आज साधु-संतों की शाही पेशवाई और स्नान के दौरान दिखाई देती हैं. इन्हीं हथियारों, वस्त्रों और हाथी-घोड़ों के साथ राजा-महाराजाओं की तरह साधु-संत शहर भ्रमण पर निकलते हैं.

ये भी पढ़ें: CM के निरीक्षण से पहले महाकुंभ के 'सुपर' अस्पताल पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए क्या है खासियत

बता दें कि आज निरंजनी अखाड़ा कुंभ मेले की सबसे बड़ी और भव्य पेशवाई निकालेगा. हजारों साधु-संत और प्रशासनिक अधिकारी इस पेशवाई का हिस्सा रहेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पेशवाई में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. हरिद्वार के एसएमजेएन डिग्री कॉलेज में बने निरंजनी अखाड़े के शिविर से पेशवाई की शुरुआत होगी. पूरे हरिद्वार का भ्रमण करते हुए पेशवाई निरंजनी अखाड़े में प्रवेश करेगी. पेशवाई के दौरान निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज, अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी महाराज समेत बड़ी संख्या में साधु-संत शामिल होंगे. इस दौरान कुंभ के कई अनोखे रंग भी देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details