हरिद्वार: बहादराबाद थाना क्षेत्र के काली माता मंदिर के सामने स्थित मार्केट में देर रात कई दुकानों में भीषण आग लग गई. दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से कई दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
बहादराबाद क्षेत्र स्थित इस मार्केट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पहले भी कई बार यह बाजार आग की चपेट में आ चुका है. वहीं आग लगने की मुख्य वजह बिजली विभाग की लापरवाही बताई जा रही है. आज जैसे ही स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ को बाजार में आग लगने का पता चला तो वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात करते हुए जली हुई दुकानों का निरीक्षण किया. विधायक सुरेश राठौड़ ने पीड़ित दुकानदारों को हर तरीके की मदद का भरोसा दिलाया है.