हरिद्वार: जिले में आम आदमी पार्टी अपने आप को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में बुधवार को आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार की कुंज गली खड़खड़ी हरिद्वार में पंडित ललित कपिल के नेतृत्व में बीजेपी पार्षद प्रत्याशी अनिता अरोड़ा, बीजेपी और कांग्रेस से जुड़े नेताओं के अलावा उसी क्षेत्र के दो बार का पार्षद चुनाव लड़ चुके गंगेश कुमार एवं सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी की विधिवत सदस्यता ली.
इस अवसर पर पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत किया. साथ ही कहा कि ललित पंडित जी के पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी और पार्टी खड़खड़ी सहित अन्य वार्डों में मजबूत होगी. वहीं, पंडित ललित कपिल ने कहा कि वह काफी लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्ष करते रहे हैं. दोनों प्रमुख पार्टियों ने प्रदेश और क्षेत्र की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया.