रुड़की: ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की आरटीआई मांगी गई तो कई बड़े खुलासे सामने आए, जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने सम्बंधित अधिकारियों से ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारी गांव पहुंचे और विकास कार्यों की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि, रुड़की के नारसन ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लहबोली की ग्राम प्रधान बाला देवी के विकास कार्यों को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता शोएब मलिक के द्वारा आरटीआई मांगी गई थी. जिसके बाद रुड़की तहसील में ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच की मांग की गई. जिसमें ग्राम प्रधान पर गबन का आरोप भी लगाया गया था. शिकायत के बाद आईएएस अधिकारी तहसीलदार रुड़की नंदन सिंह ग्राम प्रधान के विकास कार्यों की जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी.