उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा सरकार के खिलाफ निकली भड़ास - District President Dharam Pal Singh

कांग्रेस पार्टी ने रायसी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन
कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Jul 12, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 8:57 PM IST

लक्सर: कांग्रेस पार्टी ने रायसी में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय पालीवाल, जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह और वरिष्ठ नेता जितेंद्र पवार भी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान प्रदेश महासचिव ने करीब आधा दर्जन लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस दौरान प्रदेश सचिव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है.

जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसान और युवाओं की बात करती है. लेकिन युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, महंगाई आसमान छू रही है, पेट्रोल-डीजल के दाम सरकार के काबू में नहीं है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2014 में गैस के दाम बढ़ने पर स्मृति ईरानी महंगाई को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रही थीं. लेकिन बीजेपी सरकार में चुप हैं. उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है. जिसके लिए सरकार को जनता कभी माफ नहीं करेगी.

कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन

पढ़ें-शाह ने किया पौधरोपण, बोले- सीएपीएफ देशभर में लगाएगी 1.37 करोड़ पौधे

वहीं जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि गरीब मजदूर किसान मध्यम वर्गीय उद्योगपति कांग्रेस के साथ जुड़ा है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाकर जनता के हित में कार्य करेगी.

Last Updated : Jul 12, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details