रुड़की: कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट होने से ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से कॉलोनी के दर्जनों घर हाई वोल्टेज की चपेट में आ गए. वहीं, हाई वोल्टेज की वजह से कई घरों में बिजली मीटर, बिजली की फिटिंग, सेटअप बॉक्स, पंखा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई सामान जलकर राख हो गए. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आज शाम कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में एक बिजली पोल में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे पोल में आग लग गई. वहीं, विद्युत पोल में ब्लास्ट होने से घरों में हाई वोल्टेज सप्लाई होने से लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें:Joshimath sinking: भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने में जुटी वैज्ञानिकों की टीम