उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग - होम क्वॉरेंटाइन

लक्सर के सुल्तानपुर, टांडा भागमल, मोहम्मदपुर कुन्हारी, बसेड़ी, फतवा, लक्सर मुख्य बाजार में करीब 65 लोग अमेरिका, चीन, सऊदी अरब जैसे बाहरी देशों से लौटे हैं. इन सभी लोगों को उनके घरों पर ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

laksar news
लक्सर कोरोना

By

Published : Mar 28, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 4:44 PM IST

लक्सरःकोरोना वायरस के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. लक्सर क्षेत्र में बाहर से आए कोरोना संदिग्धों को चिह्नित कर उनके घरों में ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग इन पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन.

दरअसल, अमेरिका, चीन, सऊदी अरब जैसे बाहरी देशों से लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर, टांडा भागमल, मोहम्मदपुर कुन्हारी, बसेड़ी, फतवा, लक्सर मेन बाजार में करीब 65 लोग आए हैं. इन सभी लोगों को उनके घरों पर ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. साथ ही लगातार इन पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या घटकर पांच से हुई दो, तीन की रिपोर्ट नेगेटिव

वहीं, आज से इन लोगों के घर को भी सैनेटाइज किया जा रहा है. बकायदा इन लोगों के घरों के बाहर भी स्वास्थ्य विभाग ने COVID 19 का स्टीकर लगाकर चिह्नित कर दिया है. स्टिकर पर कोरोना के संदिग्ध की पूरी डिटेल होती है. जिससे आस-पास के लोग भी सचेत रहे. साथ ही उनसे दूरी बनाकर रखें.

वहीं, दुबई से बसेड़ी गांव में आए अखलाक ने बताया वो बीते 18 मार्च को दुबई से लौटा है. 18 मार्च से ही अखलाक अपने घर पर क्वॉरेंटाइन में है. लगातार उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. वह अब स्वस्थ हैं.

लक्सर सीएचसी के प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया के विदेश से आए हुए सभी लोगों को उनके घरों में 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. लगातार उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. साथ ही उन सभी के घरों को भी सैनिटाइज किया जा रहा हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details