हरिद्वार: शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में बुधवार दोपहर को खाली प्लॉट में सूखी झाड़ियों में अचानक आग लग गई थी. कुछ ही देर में ये आग पूरे प्लॉट में फैल गई, जिससे वहां खड़ी कुछ रेहड़ियां भी आग की चपेट में आ गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन गर्मी और हवा के कारण आग फैलती ही जा रही थी. इसीलिए लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी.
हरिद्वार: खाली प्लॉट में आग लगने से कई ठेलियां जली, बड़ा हादसा होने से टला - हरिद्वार ताजा समाचार टुडे
हरिद्वार में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां ब्रह्मपुरी इलाके में एक खाली प्लॉट में आग लगी थी, जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पाया.
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. यदि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंचती तो आग घरों तक पहुंच सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था. दरअसल, मनसा देवी मंदिर के रास्ते में पहाड़ी के नीचे ब्रह्मपुरी बस्ती बसी हुई है. इसी घनी बस्ती में काफी समय से एक प्लॉट खाली पड़ा है, जिसमें समय पर सफाई न होने के कारण बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई हैं. आसपास के लोग अपनी ठेलियां इसी प्लॉट में खड़ी करते हैं.
पढ़ें-किसान की मेहनत हुई राख, दो एकड़ गेहूं की फसल आग में जलकर बर्बाद
बुधवार दोपहर को एक छोटी से चिंगारी से झाड़ियों में आग लग गई, जिसके कारण वहां खड़ी ठेलियां भी आग की चपेट में आ गई. इस हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा ठेलियां जलकर राख हो गई. स्थानीय निवासी विक्की का कहना है कि इस प्लॉट में 1 सप्ताह पहले भी आग लगने के कारण नुकसान हुआ था. इस प्लॉट का मालिक ना तो यहां पर साफ सफाई करने आता है और न ही किसी की सुनने को तैयार है. इन झाड़ियों के कारण आज दोबारा प्लॉट में आग लगी है और कई ठेलियां जलकर राख हो गई. यदि अभी भी उसने प्लॉट की सफाई नहीं कराई तो वे लोग मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.