हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर रोपवे को बंद कर दिया गया है. 31 दिसंबर को लीज खत्म होने के चलते रोपवे बंद हुआ है. ऐसे में अब मनसा देवी मंदिर जाने के लिए तीर्थयात्रियों के पास पैदल रास्ते का ही विकल्प बचा हुआ है. रोपवे के जरिए रोजाना दो से ढाई हजार तीर्थयात्री मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते थे.
गौरतलब है कि उषा ब्रेको नाम की कंपनी मनसा देवी मंदिर रोपवे का संचालन करती है. 2021 में कंपनी की लीज खत्म होने के बाद ढाई साल के लिए लीज को एक्सटेंशन किया गया था. ये एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म हो गया है. ऐसे में नए साल से मनसा देवी मंदिर रोपवे नहीं चल रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-दो चरणों में होगा मनसा देवी पहाड़ियों का ट्रीटमेंट, विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण, तेज हुई 'मुसीबत' से निपटने की कवायद