उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर रोपवे का संचालन बंद, पैदल पहाड़ी मार्ग से जाने को मजबूर श्रद्धालु

Mata Mansa Devi नए साल पर हरिद्वार में माता मनसा देवी के दर्शन करने आने वाले भक्तों को पैदल पहाड़ी मार्ग से ही मंदिर जाना पड़ रहा है. क्योंकि इन दिनों मनसा देवी मंदिर रोपवे को संचालन बंद हो रखा है. जो कंपनी हरिद्वार मनसा देवी मंदिर रोपवे का संचालन कर रही थी, उसकी लीज 31 दिसंबर को खत्म हो गई है, जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 5:08 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर रोपवे को बंद कर दिया गया है. 31 दिसंबर को लीज खत्म होने के चलते रोपवे बंद हुआ है. ऐसे में अब मनसा देवी मंदिर जाने के लिए तीर्थयात्रियों के पास पैदल रास्ते का ही विकल्प बचा हुआ है. रोपवे के जरिए रोजाना दो से ढाई हजार तीर्थयात्री मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते थे.

गौरतलब है कि उषा ब्रेको नाम की कंपनी मनसा देवी मंदिर रोपवे का संचालन करती है. 2021 में कंपनी की लीज खत्म होने के बाद ढाई साल के लिए लीज को एक्सटेंशन किया गया था. ये एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म हो गया है. ऐसे में नए साल से मनसा देवी मंदिर रोपवे नहीं चल रहा है, जिससे तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें-दो चरणों में होगा मनसा देवी पहाड़ियों का ट्रीटमेंट, विशेषज्ञों ने किया निरीक्षण, तेज हुई 'मुसीबत' से निपटने की कवायद

उषा ब्रेको कंपनी के महाप्रबंधक मनोज डोबाल ने बताया कि लीज बढ़ाने का निर्णय सरकार को करना है. सरकार के समय बढ़ाने के बाद ही मनसा देवी मंदिर रोपवे का संचालन हो पाएगा. फिलहाल कंपनी सरकार के निर्णय का इंतजार कर रही है.

वहीं, इस बारे में हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि मनसा देवी रोपवे को लेकर शासन को अवगत कराया है. शासन से अनुमति ली जा रही है. फिलहाल शासन के आदेश का इंतजार किया जा रहा है, जैसे ही शासन से कोई आदेश मिलता है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मनसा देवी मंदिर रोपवे बंद होने से सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं को हो रही है. क्योंकि मनसा देवी मंदिर जाने के लिए अब तीर्थयात्रियों को पैदल पहाड़ी चढ़कर जाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details