उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

3 दिन के लिए बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे, शटडाउन के दौरान की जाएगी मरम्मत - हरिद्वार मनसा देवी

मनसा देवी चंडी देवी रोप-वे का संचालन कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि स्नान पर्वों के बाद रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है.

Mansa Devi Chandi Devi Ropeway
3 दिन के लिए बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे

By

Published : Jul 19, 2023, 3:23 PM IST

हरिद्वार: अगर आप धर्म नगरी हरिद्वार में आने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. धर्मनगरी हरिद्वार में मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर के लिए उड़न खटोले (रोप-वे) का संचालन आगामी कुछ दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत का कार्य किया जाना है. कार्य पूरा होने के बाद रोप-वे चालू कर दिया जाएगा. इस बीच श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही मंदिर जाना होगा.

3 दिन के लिए बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे

21 जुलाई तक बंद रहेगा मनसा देवी रोपवे: जानकारी के मुताबिक, मां मनसा देवी मंदिर का रोप-वे आज 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई तक बंद रहेगा. वहीं, मां चंडी देवी मंदिर का रोप-वे 24 से लेकर 27 जुलाई तक बंद रहेगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को पैदल रास्ते से ही दोनों मंदिर जाना होगा. बता दें हर साल मरम्मत के लिए दोनों रोप-वे को बंद किया जाता है. दोनों शक्तिपीठों में रोप-वे का संचालन उषा ब्रेको लिमिटेड करती है. कंपनी के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि स्नान पर्वों के बाद रोप-वे की पूरी तरह मरम्मत की जा रही है. यह शटडाउन साल में दो बार होता है. इस दौरान रोप-वे की मरम्मत की जाती है.
पढ़ें-चमोली: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

बता दें प्रदेश में 18 से 21 जुलाई तक भारी वर्षा का अलर्ट है. इस दौरान सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी से इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details